Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

अदनान सामी का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन , पहचान पाना हुआ मुश्किल

Mumbai अदनान के ट्रांसफॉर्मेशन के  बारे में तो सभी जानते हैं जिसने लोगो को कुछ सालो पहले shocked भी कर दिया था .पर फिलहाल तो लोग उनकी ग्रूमिंग देखकर हैरान हैं.वो अपनी आखो पर विशवास नहीं कर पा रहे हैं . क्या आपने अदनान की लेटेस्ट पिक्चर देखी.अदनान की लेटेस्ट फोटो देख उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा हैं .उनकी ये तस्वीर काफी वायरल भी हो रही हैं .आपको बता दे की सिंगर मालदीव में वेकेशन मानाने गए हैं .TRIMED लुक में अदनान ने एक क्लोज सेल्फी ली .जिसे उन्होंने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर share किया .इन तस्वीर को देख फैन्स कमेंट करने से खुद को  रोक नहीं पा रहे हैं.

एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा. ‘तुम आखिर कौन हो ? और  कोई इतना हॉट कैसे हो सकता हैं . वही दुसरे ने अदनान की तारीफ में लिखा की ‘ लोग गुजरते दिन के साथ बूढ़े होते हैं.पर अदनान सामी तो जवान होते जा रहे हैं.ये कैसे किया भइया बहुत शानदार.तो वहीं एक फैन ने कहा आप तो एक इंस्पिरेशन हैं. ‘शानदार जॉ लाइन और गजब का वेट लॉस इसके बाद उन्होंने #Inspiration’ लिखा .एक अन्य ने लिखा- ‘मैं इनके डायट‍िश‍ियन और न्यूट्र‍िशन‍को जानना चाहता हूं. बहुत बढ़‍िया काम किया है उसने.’इसी तरह कई लोगों ने अदनान के ट्रांसफॉर्मेशन पर अपना रिएक्शन दिया .

एक वक़्त था जब अदनान सामी चलने तक के लिए तरस जाते थे.पर आज लोग उन्हें अपना फिटनेस आइकॉन मानते हैं .आप अदनान की इस जर्नी से जर्रूर इंस्पायर हुए होंगे . और कई लोगो को मोटिवेशन भी मिला होगा . जो लोग अपने मोटापे से हार मान गए होंगे उनके लिए ये एक बूस्टर से कम नहीं हैं

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe