बिहार चुनाव परिणाम के बाद शुरू हुआ सियासी बयानबाजी का दौर, जेडीयू- बीजेपी में शुरू हुआ जश्न की तैयारी
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के में एनडीए की बढत के बाद खुशी की लहर है और इसको लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।
ताजा रूझान पर गौर करे तो कुल 243 विधानसभा सीटों में एनडीए को 185 तो गठबंधन को 52 सीटों पर बढत दिखाई गई है। जबकिअन्य को 5 सीटों पर बढत दिखाई गई है ।
इसकों लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। जेडीयू से लेकर बीजेपी में भोज की तैयारी भी शुरू हो गई है। वहीं जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह आवास पर भी बड़े स्तर पर भोज की तैयारी कई दिन पहले से चल रही है।
सुनिये क्या बोले पप्पु यादव ….
जेडीयू – बीजेपी में जश्न की तैयारी
वहीं ताजा रूझानों के बाद बीजेपी और जेडीयू कार्यालय में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है।
Highlights






































