Summary: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक IRFAN ANSARI ने जामताड़ा के बूथ संख्या 254 में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और दावा किया कि दुमका में नलिन सोरेन जीत रहे हैं.
• इरफान अंसारी ने कहा- जो रुझान देखने को मिल रहा है बंपर वोट चल रहा है महागठबंधन के प्रत्याशी को.
• शहरी जो वोट है उसे जरा भी इंटरेस्ट नहीं है.
• इससे साफ पता चलता है कि उन्होंने मोदी जी को नकार दिया है.
• दुमका में सिर्फ तीर चलेगा.
• महागठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन को जीतने से कोई रोक नहीं सकता है.
जामताड़ा से कांग्रेस विधायक IRFAN ANSARI ने जामताड़ा के बूथ संख्या 254 में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और दावा किया कि दुमका में नलिन सोरेन जीत रहे हैं.
इरफान अंसारी ने कहा- जो रुझान देखने को मिल रहा है बंपर वोट चल रहा है महागठबंधन के प्रत्याशी को. शहरी जो वोट है उसे जरा भी इंटरेस्ट नहीं है. इससे साफ पता चलता है कि उन्होंने मोदी जी को नकार दिया है. दुमका में सिर्फ तीर चलेगा. महागठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन को जीतने से कोई रोक नहीं सकता है.