लालू के बड़े शहजादे तेजप्रताप ने राजद को अलविदा कहने का दिया संकेत
Patna- अभी चन्द दिन पहले अपने ट्विटर एकाउन्ट पर “इन्ट्री चाचा नीतीश” का बोर्ड लगाने वाले और दावत-ए –इफ्तार के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव का दावा करने वाले लालू यादव के बड़े बेटे और एक हद राजद की अन्दरुनी
सियासत में अब तक हाशिये पर खड़े तेजप्रताप यादव ने एक और सनसनी पैदा कर दी है.
तेजप्रताप ने अब यह कह कर सनसनी फैला दी है कि मैं अपने पिता की राह पर चलते हुए सभी कार्यकर्ताओं का सदा सम्मान
किया, अब जल्द ही मुलाकात के बाद राजद से अपना इस्तीफा पेश करुंगा.
दरअसल इस विवाद की शुरुआत भी दावत-ए-इफ्तार से ही होती है.
कहा जा रहा है कि इस दावत-ए-इफ्तार में तेज प्रताप यादव ने किसी कार्यकर्ता बंद कमरे में पिटाई कर दी थी.
उसके बाद उस कार्यकर्ता ने इस मामले को सार्वजनिक किया और राजद से अपना पेश कर दिया.
लेकिन यह तो इस पूरे घटनाक्रम की एक बानगी भर है.
तेजप्रताप लम्बे समय से अपनी ही पार्टी में अपने आप को असहज पा रहें है.
पार्टी और संगठन पर काबिज लोगों से अपना सामंजस्य नहीं बैठा रहे हैं, कहा जा सकता है कि पूरी पार्टी पर तेजस्वी यादव का कब्जा हो चुका है.
यह वही लालू के बड़े शहजादे तेजप्रताप है जिसने कृष्ण बन तेजस्वी
को ताज पहनाने की कसम खायी थी. जिसने
अपने आप को घोषित रुप से तेजस्वी का कृष्ण घोषित कर रखा है.
अब इसे राजनीतिक जीवन की विद्रुपता ही कहें कि आज
खुद कृष्ण ही सत्ता के इस वर्चस्व में हाशिये पर खड़ा नजर आ रहा है.
रिपोर्ट- शक्ति
चंपारण का भितिहरवा आश्रम, जहां तालिम के साथ दी जाती है हुनर की शिक्षा
Highlights