PATNA में अगलगी की घटना के बाद जहानाबाद में प्रशासन सतर्क, की जा रही होटलों की जांच

PATNA

जहानाबाद: पटना में भीषण अगलगी की घटना के बाद जिले में भी अग्निशमन विभाग सतर्क हो गया है। शहर के विभिन्न होटल एवं रेस्टोरेंट की जांच की जा रही है। मामले में डीएसपी प्रभा कुमारी ने बताया कि सभी होटलों को एवं रेस्टोरेंट की जांच की जा रही है। होटल संचालक अग्निशमन विभाग के नियमों का पालन कर रहे हैं और जो लोग भी नियम का पालन नहीं करेंगे उन लोगों पर विधिसम्मत करवाई की जाएगी।

पहले उन लोगों को नोटिस देकर अपने होटल में अग्निशमन यंत्र लगाने का निर्देश दिया गया है जो लोग अगर समय रहते यंत्र नहीं लगाएंगे तो उनके होटल को सील कर दिया जाएगा। नए रेस्टोरेंट जो खुल रहे हैं उन लोगों को अग्निशमन विभाग के नियमों का पालन करने के बाद ही रेस्टोरेंट खोलने को कहा जा रहा है। अगर सरकार के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लगातार अभियान चलाकर जांच की जाएगी।

अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाकर लोगों को आग से बचने का उपाय बताया जा रहा है। जिले में अगलगी की घटना हो रही है जिससे जानमाल की भी क्षति हो रही है।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- JEHANABAD में नहीं थम रही मोटरसाइकिल की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PATNA PATNA PATNA

PATNA

Share with family and friends: