रिपोर्टः दानिश रज़ा/ न्यूज 22स्कोप
लोहरदगाः जिले के भंडरा थाना क्षेत्र से तीन दिनों से लापता दो युवकों का शव बरामद किया गया. शव गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सखुआ टोली के पहाड़ी इलाके से पुलिस ने बरामद किया. लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के बेदाल गांव के दो युवक परमेश्वर ठाकुर (35) एवं सुख सागर साहू (42) का शव गुमला के विशुनपुर थाना पुलिस ने बरामद किया था. दोनों युवक रविवार को बाइक से घर से निकले थे. जिसके बाद से लापता थे. जिसके बाद भंडरा थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. लोकेशन की मदद से परिजन बिशुनपुर थाना पंहुचे. जहां थाना के समीप परिजनों ने मृतक का बाइक एक युवक को चलाते देख उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
परिजनों ने किया सड़क जाम
परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि दोनों की हत्या विशुनपुर थाना क्षेत्र में एक्टिव नक्सली संगठन झांगुर गुट के रामदेव ग्रुप ने किया है. वहीं दोनों मृतक का लोहरदगा शव पहुंचते ही परिजनों ने हत्या का विरोध करते हुए जमकर बवाल कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही निस्पक्ष जांच की मांग करते हुए वनवासी कल्याण केंद्र के समीप लोहरदगा गुमला मुख्य सड़क जाम किया. गुमला पुलिस और विशुनपुर थाना के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए नक्सलियों के खिलाफ करवाई न करने का आरोप लगाया. साथ ही ग्रामीणों ने मुवाजा और नौकरी का मांग की. लोहरदगा मुख्यालय डीएसपी परमेश्वर प्रसाद के द्वारा परिजनों को समझा कर आश्वाशन देते हुए जाम हटवाया. उच्च स्तरीय जांच करने का भरोसा दिलाया जिसके बाद परिजनों ने जाम हटाया.