पटना: होली (Holi) का पर्व खत्म होते ही दूसरे राज्यों में काम करने वाले बिहार के लोगों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। होली के बाद अब हालत ऐसी है कि रेलवे स्टेशन समेत एयरपोर्ट पर भी लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी है। बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, चंडीगढ़ समेत अन्य शहरों में लौटने के लिए लोगों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है। ट्रेनों में सीट के लिए लंबी प्रतीक्षा सूची है।
अनारक्षित बोगी में लोगों के घुसने की जद्दोजहद देखी जा रही है। इतना ही नहीं हवाई जहाज से यात्रा करना भी आसान नहीं है। बिहार से बाहर जाने वाले हवाई मार्गों पर हवाई यात्रा का किराया दुगुना से भी अधिक है जो कि इस पूरे सप्ताह रहने वाला है। हालांकि रेलवे ने पटना समेत बिहार के विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशन से दूसरे राज्यों में जाने के लिए करीब 50 से भी अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट समेत साधारण टिकट लेने वाले लोगों की भी भारी भीड़ उमड़ने लगी है।
यह भी पढ़ें – Holi Special Train : रांची से इस दिन से खुलेगी होली पर ये स्पेशल ट्रेन…
हालांकि Holi के बाद भीड़ के पूर्वानुमान के तहत रेलवे ने पर्याप्त व्यवस्था की है ताकि होली के बाद लौटने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। रेलवे पुलिस बल को भी अलर्ट पर रखा गया है वहीं टिकट काउंटर पर दलालों की सक्रियता को ध्यान में रखते हुए भी निगरानी की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM हाउस में घुस सकते हैं अपराधी, आरा की घटना पर रोहिणी का तंज…