पटना: अभी हाल ही में बिहार पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने पुलिसकर्मियों को फिट रहने का निर्देश जारी किया है। Police Headquarters से जारी निर्देश के अनुसार जो पुलिसकर्मी पुलिस की ड्यूटी के लिए फिट नहीं होंगे उन्हें जबरन सेवानिवृत्त कर दिया जायेगा। अब इस आदेश के बाद के पुलिसकर्मियों में हडकंप मच गया है और सभी पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हो गए हैं। राजधानी पटना के कदमकुआं थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजीव कुमार के आग्रह पर मेडिकल इमरजेंसी मेडिसिन विभाग डॉ अतुल कुमार तिवारी ने हेल्थ चेकअप कैंप लगाया।
Highlights
RJD की यही मानसिकता रही है, लालू यादव के बयान पर डिप्टी सीएम ने किया बड़ा हमला…
Police Headquarters के निर्देश से सतर्क हुए पुलिसकर्मी
हेल्थ चेकअप कैंप में डॉक्टरों की टीम ने पुलिसकर्मियों का ईसीजी, ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच की और कई हेल्थ टिप्स भी दिए। इस दौरान चिकित्सक डॉ अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब लोगों को कई बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। लोगों में आजकल हार्ट अटैक की समस्या सबसे बड़ी है।
कोरोना महामारी के बाद से यह समस्या हर उम्र के लोगों में देखा जा रहा है। ऐसे में दिल का दौरा पड़ने पर लोग इस परिस्थिति में बचाव की जानकारी के अभाव में मुश्किल में पड़ जाते हैं। डॉ अतुल तिवारी ने कहा कि अगर लोगों में कुछ बातों की जानकारी हो तो फिर फर्स्ट एड से मरीज की हालत गंभीर से स्थिर कर जिंदगी बचा सकते हैं।
बिहार में फिर बनेगी NDA की सरकार, दिलीप जायसवाल ने ‘अब भी लालू यादव…’
बता दें कि अभी हाल ही में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला के एसपी और अन्य वरीय अधिकारियों को पत्र लिख कर कहा था कि वैसे सभी पुलिसकर्मी जो अनफिट हैं और अक्सर बीमार रहते हैं उन्हें चिह्नित कर सेवानिवृत्त करने की प्रक्रिया शुरू करें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- शब-ए-बारात को लेकर Police Headquarters सतर्क, सभी IG और DIG को लिखा पत्र…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट