सट्टे में हारा पैसा, तो युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, ऐसे हुआ खुलासा…

सट्टे में हारा पैसा

रांची: सट्टे में हारा पैसा – जेपीएससी की तैयारी करने वाले युवक सट्‌टे में सारे पैसा हारने के बाद खुद के

अपहरण का साजिश रच डाली.

मामला सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की है। इसको लेकर पुलिस से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार रविदास नाम का युवक गिरिडीह से जेपीएससी की तैयारी करने रांची आया हुआ था, लेकिन सट्टा और शेयर बाजार के चक्कर में पड़कर उसने घर से मिले सारे पैसे खर्च कर दिये.

22Scope News

पैसा खत्म होने के बाद युवक परेशान हो गया युवक को कुछ समझ तो उसने खुद की अपहरण की साजीस रच डाली.

पुलिस की पूछताछ में उसने खुद के अपहरण की साजिश की बात कबूल की है. एसएसपी चंदन सिन्हा ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है. राहुल ने 28 अप्रैल की रात अपने अपहरण की प्लानिंग की और अपने मोबाइल से अपने बड़े भाई को अपने अपहरण की जानकारी दी.

सट्टे में हारा पैसा –

साथ ही उससे फिरौती के रूप में दो लाख रुपये की मांग की. अपने परिवार वालों को डराने के लिए राहुल ने कहा कि पैसे नहीं देने पर उसको जान से मार दिया जायेगा.

सुबह होते हुए राहुल का भाई ने मामले के जाकारी सुखदेव नगर  थाना की दी और अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. रांची पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस ने मामले में जब  जांच किया तो मामले का खुलासा हुआ।

सट्टे में हारा पैसा

 

Share with family and friends: