Rohtas– किन्नरों का आरोप – किन्नरों ने डीएम धर्मेन्द्र कुमार से मुलाकात कर सामाजिक भेदभाव और शोषण की शिकायत की है.
Highlights
किन्नरों का आरोप है कि जब भी वे किसी रास्ते से गुजरते हैं,
उन पर ताना मारा जाता है, हंसी ठिठोली की जाती है,
बोली लगायी जाती है, सरकारी योजनाओं से दूर रखा जाता है,
समाज में उन्हे घृणा की दृष्टि से देखा जाता है.
उनके पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही आवास की सुविधा.
किन्नरों को दिया गया हर मदद का आश्वासन
दरअसल डीएम धर्मेन्द्र कुमार आज करगहर प्रखंड मुख्यालय एक कार्यक्रम के सिलसिले में आये थें,
इसी बीच किन्नर डीएम धर्मेन्द्र कुमार को घेर कर उन्हे अपनी समस्याओं से अवगत करवाने लगे.
डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बड़े ही धैर्य के साथ किन्नरों की समस्यायों को सुना
और किन्नरों को जिला मुख्यालय पर आकर मुलाकात करने को कहा,
ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके.