स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ की बहाली रद्द, विरोध के बाद विभाग ने लिया फैसला

22Scope News

सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए नहीं थी सीट जिसके बाद होने लगा था विरोध।

पटना: बड़ी खबर पटना से जहां बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की बहाली को रद्द कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर निकली बहाली में सामान्य वर्ग के लोगों के लिए एक भी सीट नहीं रहने के कारण इसका चौतरफा विरोध हो रहा था जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए बहाली ही रद्द कर दी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ जारी सूचना में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से बहाली रद्द की जाती है।

विदित हो कि हाल ही में राज्य स्वास्थ्य समिति ने कम्युनिटी हेल्थ अफसर के पद पर 4500 रिक्ति की घोषणा करते हुए बहाली की अधिसूचना जारी की थी जिसे अब वापस ले लिया गया है।

chc, health department, bahali radd, cho
उक्त वैकेंसी में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्गों के लिए रिक्तियां दर्शाई गई थी लेकिन सामान्य वर्ग के लिए एक भी पद नहीं था जिसके बाद सामान्य वर्ग की उपेक्षा का आरोप सरकार पर लगने लगा था और चौतरफा इसका विरोध भी हो रहा था।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अगुवाई वाली स्वास्थ्य विभाग ने चौतरफा विरोध के बाद फैसला लेते हुए बहाली को ही रद्द कर दिया है। वैकेंसी में ईबीसी के लिए 1345, ईबीसी महिला के लिए 331, बीसी के लिए 702, बीसी महिला के लिए 259, एससी के लिए 1279, एससी महिला के लिए 230, एसटी के लिए 95, एसटी महिला के लिए 36, ईडब्ल्यूएस के लिए 145, ईडब्ल्यूएस महिला के लिए 78 सीटें थीं. लेकिन, सामान्य श्रेणी के लिए कोई वैकेंसी नहीं थी।

Share with family and friends: