राबड़ी के बाद बेटे तेज प्रताप को भी खाली करना होगा आवास, अब नहीं हैं MLA

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी व बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बाद उनके बड़े लाल व जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव को भी सरकारी आवास खाली करना होगा। अभी 26 M स्ट्रैंड रोड पर तेज प्रताप का आवास है। अब ये आवास भवन निर्माण विभाग ने पहली बार मंत्री बने लखिंदर कुमार रौशन को आवंटित कर दिया है। हसनपुर से विधायक होने के नाते तेज प्रताप यादव 26 M स्ट्रैंड रोड आवास में रह रहे थे। लेकिन इस बार वो चुनाव नहीं जीत पाए। तेज प्रताप ने इस बार हसनपुर से न लड़कर महुआ से मैदान में उतरने का फैसला किया लेकिन ये फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ‘लहर’ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

राबड़ी को 10 सर्कुलर रोड वाला आवास छोड़ना होगा

वहीं, तेज प्रताप यादव की मां राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड वाला आवास छोड़ना होगा। उन्हें नया सरकारी आवास दिया गया है। सरकारी विभाग के आदेश के मुताबिक, राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड पर केंद्रीय पूल आवास में शिफ्ट किया गया है। उन्हें यहां पर मकान नंबर-39 मिला है। यह घर उन्हें नेता प्रतिपक्ष के कोटे के तहत मिला, जबकि अभी तक 10 सर्कुलर रोड पूर्व मुख्यमंत्री कोटे का बंगला उनके ही नाम से मिला हुआ था। भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार यानी 25 नवंबर को मंत्रियों और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए नए सरकारी आवासों का बंटवारा किया।

VIP जोन में है राबड़ी देवी का नया आवास

आपको बता दें कि राबड़ी देवी को मिला हार्डिंग रोड स्थित नया आवास वीआईपी जोन में है। यह आवास नेता प्रतिपक्ष के लिए निर्धारित सुरक्षा और सुविधाओं के साथ है। इसके साथ ही नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को भी सरकारी आवास बांटे गए हैं। विभाग द्वारा दिए गए आदेश में मंत्रियों को उनके विभाग और सुरक्षा आवश्यकताओं के आधार पर हार्डिंग रोड, स्ट्रैंड रोड, डाकबंगला, देश रतन मार्ग और सचिवालय क्षेत्र में स्थित आवास बांटे गए हैं।

सम्राट चौधरी को 5 देशरत्न मार्ग स्थित उच्च श्रेणी का आवास दिया गया

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पांच देशरत्न मार्ग स्थित उच्च श्रेणी का आवास दिया गया। इन आवासों को सुरक्षा के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री एवं खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा को तीन स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी बंगला दिया गया है।

यह भी पढ़े : लालू परिवार को झटका, राबड़ी को खाली करना होगा 10 सर्कुलर रोड आवास, भवन निर्माण विभाग ने जारी किया आदेश

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img