RJD के बाद अब AIMIM ने भी राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा…

AIMIM

पटना: बिहार में कानून व्यस्था को लेकर राजद लगातार सरकार पर हमलावर है। मंगलवार को तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर बिहार में हाल के दिनों में घटी घटनाओं का जिक्र कर राज्य में कानून व्यवस्था के बारे में पूछा है। तेजस्वी के सवालों पर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने राजद और एनडीए दोनों पर निशाना साधा और कहा कि राजद और एनडीए दोनों ही सरकार में बिहार में अपराध चरम पर रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सत्ता में आए थे तो उन्होंने कहा था कि बिहार में करप्शन, कॉलिजम और क्राइम को खत्म करेंगे लेकिन सरकार सब जगह फेल हो गई है। आज सरकार करप्शन में डूबी हुई है। नीतीश सरकार में एस्टीमेट घोटाला सबसे अधिक हुआ है। नीतीश के सरकार में शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल ही फेल है। उन्होंने कहा कि बिहार में जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों को 12 में से मात्र 11 महीने का राशन मिलता है, एक महीने का राशन सरकारी कर्मी ब्लैक में बेच देते हैं।

नीतीश कुमार को यह सब नजर ही नहीं आता है। मामले की शिकायत लोग सरकार और सरकारी अधिकारियों से करते हैं लेकिन उसका कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है।

यह भी पढ़ें RJD का राज्य सरकार पर हमला, राज्य में मर गया है कानून का राज

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

AIMIM AIMIM AIMIM

AIMIM

Share with family and friends: