Saturday, August 30, 2025

Related Posts

विधायक की पहल के बाद छठ महापर्व की तैयारी में जुटा प्रशासन, अधिकारियों और पूजा समितियों के साथ की बैठक

गिरीडीहः दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की पहल के बाद छठ महापर्व की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने नगर निगम, छठ घाट कमेटी व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारी की रणनीति पर चर्चा की.

विधायक ने दीपावली के बाद शहरी क्षेत्र के 38 छठ घाटों पर सारी सुविधा मुहैया करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आस्था से जुड़ी इस महापर्व में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है. इस कारण नगर निगम की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.

बैठक में साफ सफाई के अलावा यातायात व्यवस्था, श्रद्धालुओं के आवागमन और लाइटिंग व्यवस्था पर गहन मंथन की गई. पुलिस विभाग को छठ महापर्व के मौके पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. विधायक ने नगर निगम के उपनगर आयुक्त स्मिता कुमारी को निर्देश दिया की महापर्व के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाए की नाली का पानी नदी में ना प्रभावित हो. इसके लिए मुख्य स्थान पर डंपिंग यार्ड की व्यवस्था की जाए.

विधायक ने छठ घाट के पहुंचकर पथ का बेहतर तरीके से निर्माण करने का भी निर्देश दिया गया. जहां नदी की गहराई अधिक हो वहां बेरी कटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि विधायक भी प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग है, इस कारण मेरी भी जिम्मेदारी बनती है कि शहरवासी को इस पर्व के मौके पर कोई परेशानी ना हो. बैठक में विधायक के अलावा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, अर्बन प्लानर मंजूर आलम समेत कई पूर्व वार्ड सदस्य मौजूद थे.

रिपोर्टः नमन नवनीत

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe