धनबाद: सुबे के बड़े अस्पतालों में शुमार धनबाद SNMMCH में मरीजों को जल्द ही न्यूरो,कार्डियो,युरोलॉजी और रेडियोलॉजिस्ट की सेवाएं मिलनी शुरू हो सकती है।
इतना ही नही यहां CT स्कैन,MRI और अल्ट्रासाउंड विभाग भी जल्द फ़ंशन में आ सकता है। दरअसल धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे जहां समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने अस्पताल कैंपस का निरीक्षण किया।
कैथलैब में शिफ्ट हुए नए इमरजेंसी ,इनडोर ओपीडी सेवाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन समेत तमाम चिकित्सक और कर्मी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई कर्मियों को दुरुस्त करने का उन्होंने निर्देश दिया मसलन लिफ्ट काम नहीं कर रही थी साफ-सफाई में और अधिक इंप्रूव करने के साथ-साथ ओपीडी सेवाओं को और बेहतर करने के लिए उन्होंने अस्पताल पर बंधन को कई दिशा निर्देश दिए इसके अलावे समीक्षा के दौरान अस्पताल में कई इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने के अलावे मरीजों की सहूलियत के लिए उनके लिए अलग से वेटिंग रूम बनाने जहां वॉशरूम समेत तमाम सुविधाएं मौजूद हो का निर्देश दिया।