बेतिया : भारतीय जनता पार्टी (BJP) में बगावत शुरू हो गई है। वर्तमान विधायक रश्मि वर्मा के बाद पूर्व बीजपी के विधायक प्रकाश राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। प्रशाश राय ने आज यानी 20 अक्टूबर को दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने नामांकन के बाद कहा कि 14 नवंबर को दिवाली और होली एक साथ बेतिया की जनता मनाएंगी।
चनपटिया विधानसभा के पूर्व विधायक प्रकाश राय इस बार बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे
बेतिया जिले के चनपटिया विधानसभा के पूर्व विधायक प्रकाश राय इस बार बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। राय के लिए यह पहला मौका होगा जब वे बागी प्रत्याशी के रूप में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे।
आज 20 अक्टूबर को प्रशाश राय अपना नामांकन किया। दरअसल, इस चुनाव में बीजेपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है। वे वर्ष 2015 में चुनाव में पहली बार विधायक बने थे। हालांकि वर्ष 2020 में भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया।
प्रशाश राय बीजेपी से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे हैं
आपको बता दें कि पूर्व विधायक प्रकाश राय द्वारा पार्टी से बगावत कर चनपटिया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी दंगल में उतरने से चुनावी गर्माहट तेज हो गई हैं। अब देखना हैं कि भाजपा इस बार क्या रणनीति अपनाती हैं और क्या चनपटिया विधानसभा सीट पर अपना दबदबा कायम रख पाती हैं या नहीं। प्रकाश राय भारी जनसमर्थकों के साथ निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़े : BJP से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी रश्मि वर्मा, कहा- 14 नवंबर को दीवाली के साथ मनाएंगे होली…
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights