अररिया : अररिया में ऑल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिलाध्यक्ष रहमत अली को कई थाना की पुलिस ने बथनाहा के चकोरवा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के कोई पदाधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। दरअसल, आज सुबह अररिया RS OP क्षेत्र के हरियाबारा से खड़े ट्रक से तेल चोरी करने के आरोप में एक ट्रक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यह ट्रक AIMIM के जिलाध्यक्ष रहमत अली का है। इसके बाद कई थाना की पुलिस चकोरवा गांव पहुंचती है जहां से रहमत अली को गिरफ्तार कर अररिया टाउन थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया जाता है। एसपी ने न तो फोन और न हीं मैसेज का रिप्लाई दिया।
वहीं AIMIM सामर्थको का कहना है कि किशनगंज जिले के जदयू नेता मास्टर मोजाहिद से किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। जिसके बाद मास्टर मोजाहिद की तरफ से किशनगंज साइबर थाना में एक केस रहमत अली के खिलाफ दर्ज किया गया है। AIMIM के जिलाध्यक्ष ने कैमरे पर बताया कि तेल चोरी तो बहाना है मुझे राजनितिक कारणों से फंसाया जा रहा है। कैमरे पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मुसलमानों के खिलाफ है।
मंटू भगत की रिपोर्ट