AISF ने निकाला प्रतिरोध मार्च, CM नीतीश का पुतला जलाकर की नारेबाजी

खगड़िया : बिहार दारोगा परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर एआईएसएफ परबत्ता अंचल इकाई द्वारा तोड़न द्वार से प्रतिरोध मार्च निकाल परबत्ता थाना चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। जहां प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व जिला सचिव प्रशांत सुमन ने किया। पुतला दहन उपरांत प्रतिरोध सभा भी आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार अनमोल और अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य सुशील उमाराज ने कहा कि लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली मेहनती छात्रों के भविष्य में साथ भद्दा मजाक है, जिसे एआईएसएफ बर्दाश्त नहीं करेगी। जबकि वहीं मौके पर उपस्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला सचिव प्रशांत सुमन ने कहा कि ऐसा कोई भी परीक्षा नहीं होता है, जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता है। भ्रष्टाचार और एग्जाम सेटिंग का पूरा का पूरा तंत्र पूरे बिहार में फैला हुआ है। हर क्षेत्र में शिक्षा माफिया और दलाल बैठे है। दलाल का चेहरा भी आम जनता से छुपा हुआ नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार की सरकार और उसके पदाधिकारीयों ने एक मेकैनिज्म तैयार किया है। जिस मेकैनिज्म का उद्देश्य हर परीक्षा में धांधली करवाना और रुपया कमाने है और गरीब छात्र-छात्राओं को नौकरी से वंचित करना है। ऐसे स्टूडेंट जिनके पास लाखों का रकम नहीं है, वह रोजगार से वंचित हो रहे हैं। इससे भी बड़ी विडंबना इस बात की है कि पीड़ित छात्र अपनी ही लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर नहीं उतर पाते हैं। क्योंकि उन्हें इस बात का डर होता है कि अगर आंदोलन करेंगे। हमारे ऊपर एफआईआर हो जाएगा और जो कि नौकरी लेने में भी बड़ी दिक्कत होगी।

राजीव कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: