पूर्व मंत्री ने क्षेत्र के रकसा, भटौना, गोपालपुर, मड़वन, दारापट्टी, जीयन, बगहिया गांव में लोगों से किया संवाद, फरियादियों का जुटा भीड़। जनसंवाद कार्यक्रम में कई गांव के लोगों ने कहा चुनाव जीतने के बाद गांव में कभी नहीं आए विधायक, इस बार सिखाएंगे सबक।
मुजफ्फरपुर: राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई अजीत कुमार ने बुधवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के मड़वन प्रखंड के कई गांवों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का समस्याएं सुनी एवं मौके पर अधिकारियों से बात कर कई समस्या का निदान कराया। इस क्रम में उन्होंने क्षेत्र के रकसा अल्पसंख्यक टोला, भटौना सहनी टोला, गोपालपुर, मड़वन दलित बस्ती, जियन ठाकुर टोला एवं बगहिया नोनिया टोला में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
जनसंवाद में बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने उपस्थित होकर पूर्व मंत्री के समक्ष कई सामाजिक व व्यक्तिगत समस्याएं रखीं। जन संवाद कार्यक्रम में लोगों ने नल – जल की समस्या, बिजली एवं विद्युत विपत्र में सुधार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित गरीबों को पेंशन की सुविधा मुहैया कराने, राशन कार्ड से वंचित लोगों को कार्ड उपलब्ध कराने के साथ ही पक्की सड़क से वंचित गरीब बस्ती को पहुंच पथ योजना से मुख्य सड़क से जोड़ने की बातें प्रमुखता से उठाया।
मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने डीएम से बात कर गरीब बस्ती के कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया एवं मामले को संज्ञान में लेकर शीघ्र निदान कराने का आग्रह किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार गांव के गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के द्वारा गांव के गरीबों को लक्ष्य कर उनके उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजना आपके बीच लॉन्च किया है। आप उन सभी योजनाओं का लाभ आगे बढ़कर लें। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि को जनता के हिमायती नही होने की बात बताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण केंद्र व राज्य सरकार के कई कल्याणकारी योजना से इस क्षेत्र का गरीब बस्ती वंचित है। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों से कहा कि आप धोखेबाज लोगों से बचिए मैं आपके सम्मान व प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं और आगे भी हमेशा रहूंगा।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मो शमीम, मो शब्बीर, मो इसराज, मो मोईन, मो सरफुद्दीन, रामजी महतो, परशुराम झा, अमरजीत पासवान, संजीत महतो, जयचंद सिंह, जय करण राम, शिवपूजन झा, रमाशंकर झा, रविंद्र सिंह, जालंधर सहनी, प्रभु सहनी, दिलीप सहनी, अंकित कुमार, उदय सहनी, पप्पू सहनी, कन्हाई पासवान, नितेश राम, डॉ आमोद राम, रंजीत ठाकुर, अवधेश सिंह, सुबोध महतो, श्री राम राय, विश्वनाथ महतो, विद्या महतो, नंदकिशोर महतो, गंगा महतो, शिवप्रसाद महतो आदि प्रमुख लोग शामिल थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मतदाता पुनरीक्षण से दिक्कत नहीं लेकिन…, महागठबंधन ने चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप…