पटना: राजधानी के एक नेत्रहीन बालिका विद्यालय में मानवता को कलंकित करने वाला घिनौना कांड सामने आया है। यहां एक 12 वर्षीय दृष्टिहीन मासूम को पिछले दो साल से यौन शोषण का शिकार बनाया जा रहा था। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने का आरोप स्कूल के क्लर्क अजीत कुमार पर लगा है, जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। पीड़िता के परिजनों ने तीन दिन पहले अगमकुआं थाने में FIR दर्ज कराई है। बच्ची की आंखें केवल दस फीसदी हीं ही देख पाती हैं, फिर भी उसने आरोपी को उसकी आवाज से पहचान लिया।
परिजनों ने बताया कि बच्ची 2018 से स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़ रही थी। 17 मई को गर्मी की छुट्टियां हुईं, और 25 जून को जब स्कूल खुला तो बच्ची ने वापस जाने से साफ इनकार कर दिया। वह भयभीत और सहमी हुई थी। तब बच्ची की बहन ने घरवालों को बताया कि ‘अजीत सर’ उसके साथ गंदी हरकतें करते हैं। इसके बाद मासूम ने दो साल से चल रहे इस दुष्कर्म की दास्तान बयां की।
यह भी पढ़ें – मुहर्रम के दौरान पुलिस के साथ एसटीएफ भी रहेगी तैनात, SDPO ने कहा ग्रामीणों की…
परिजनों ने बताया कि जब पुलिस और बच्ची के अभिभावक स्कूल पहुंचे, तो वहां मौजूद अन्य छात्राओं की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली थी। उन्होंने पूछा, “अजीत सर जेल जाएंगे ना?” यह सवाल दर्शाता है कि अजीत से सिर्फ यही बच्ची नहीं, बल्कि अन्य लड़कियां भी डरी हुई थीं। परिजनों ने मामले की गहन जांच की मांग की है। आशंका है कि इसमें और भी बड़े राज खुल सकते हैं। वहीं आरोपी अजीत के परिजन स्कूल से अपना सामान ले कहीं और ले जा रहे थे। पूछताछ के दौरान उनकी पत्नी ने बताया कि हमारे पति को फंसाया जा रहा है।
पत्नी ने कहा कि जानबूझकर यह किसी की साजिश प्रतीत हो रही है। अजीत इस तरह का आदमी नहीं है, वह इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है। वहीं विद्यालय के आसपास के लोगों ने भी उसकी हरकतों पर संदेह व्यक्त किया है। मोहल्ले के रहने वाले एक बुजुर्ग ने कहा कि वह गलत आदमी था, बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार करता था। हम लोगों ने उसका विरोध भी किया लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें – पुलिस में अब साथ चलेंगी शक्ति और संवेदना, कटिहार में…
वही एक बुजुर्ग ने कहा कि स्कूल में किसी बाहरी आदमी को प्रवेश नहीं है, लेकिन अजीत की मनमानी चलती थी। वह बाहर से आदमी को बुलाकर स्कूल के अंदर रखता भी था। वहीं पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद पूरा मामला सामने आएगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जून में बिहार को मिली तीन एतिहासिक सौगात, राघोपुर पटना समेत…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट