Saturday, August 30, 2025

Related Posts

महाधिवेशन की तैयारी को लेकर आजसू ने की पदाधिकारियों की घोषणा

रांची : आजसू के केंद्रीय महाधिवेशन की तैयारी को लेकर जिला कमिटी का विस्तार किया गया है. महाधिवेशन की तैयारी को देखते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है.

आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत ने सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की. जिसमें बोकारो से दुर्गाचरण महतो, नवीन कुमार महतो हैं. गिरिडीह से अनुप कुमार पांडेय, चतरा से पारसनाथ सिंह, पलामू से बिकेश शुक्ला, पश्चिमी सिंहभूम से सिद्धार्थनाथ महतो, रामगढ़ से विजय साहू, सरायकेला से सबीर महतो, लोहरदगा से रामलखन प्रसाद, जामताड़ा से तरुण गुप्ता, चतरा से जगेश्वर दास, रांची से राजेंद्र साहू को केंद्रीय सचिव नियुक्ति किया गया है.

आजसू पार्टी ने सोमवार को केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और प्रधान सचिव की घोषणा की. जिन जिलों में संगठन विस्तार का कार्य पूर्ण रूप से नहीं किया गया, वहां कार्यवाहक प्रभारी की घोषणा की गई है. पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि नवगठित टीम में नए चेहरों के साथ-साथ अनुभव का भी बखूबी ख्याल रखा गया है.

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

29 मार्च को होगा आजसू के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe