रांचीः 9 जून को धरती आबा बिरसा मुंडा की शहादत दिवस है. इस अवसर पर आजसू पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक राज्य के सभी प्रखंडों में शहादत दिवस मनाएंगे और धरती आबा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही रांची जिला इकाई के पदाधिकारी कोकर, रांची स्थित समाधि स्थल पर माल्यार्पण करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक 10 जून को
आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरणा से हम संघर्ष के रास्ते पर चलते रहेंगे. धरती आबा ने हमें शोषण के खिलाफ लड़ने की ताकत दी. धरती आबा को अपनी भूमि, संस्कृति से गहरा लगाव था. अपनी माटी, विरासत को बचाने को वे सदा संघर्षरत रहें. हमेशा प्रखरता के साथ जल, जंगल और जमीन पर हक की वकालत की.