Bokaro: बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों से एके-47 राइफल बरामद की है। कल सुरक्षाबलों ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंशी जरवा डेगागढ़ा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान एके AK-47 राइफल, दो मैगजीन और 90 जिंदा कारतूस, मैगजीन पाउच, नक्सली वर्दी, 1500 रुपये, सेविंग मशीन, कैंची, स्टील चम्मच, पावर चश्मा, नोटबुक, फेवीक्विक, बेसलिन, साबुन 128GB के दो पेन ड्राइव और 4 इंप्रोवाइज्ड बॉटल बम बरामद किये गये थे।
Bokaro: 22 जनवरी को दो नक्सली मारे गए थे
इस ऑपरेशन में बेरमो डीएसपी और पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस मामले में 22 जनवरी को पुलिस और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सली मारे गए थे और कई भाग गए थे। उस समय भी नक्सलियों के पास से एक एके 47 राइफल और कारतूस के साथ अन्य सामान बरामद किया गया था और फिर सर्च ऑपरेशन के तहत सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चलाया गया।
इस ऑपरेशन के दौरान डेगागढ़ा जंगल में चट्टान के नीचे सुराख में छिपाए गए नक्सली हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया। यह जानकारी बोकारो एसपी ने मीडिया से बात करते हुए दी।