Giridih: गिरिडीह में बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर डोमापहाड़ी के पास एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें कार में सवार चार लोग और ट्रक ड्राइवर शामिल है। दुर्घटना तब हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।
Highlights
Giridih: घायलों का इलाज जारी
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां से कार सवार सुलेमान अंसारी, शुफी नाज, सिमरन और कन्हैया प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।
नमन नवनीत की रिपोर्ट