बिहार में सियासी हलचल तेज है और सत्ता का उलटफेर तय मना जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी इस्तीफ देकर एनडीए के साथ फिर सरकार बनाने का दावा ठोक सकते हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस को 11 सीटें दी हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट है। इतनी कम सीट से कांग्रेस खुश नजर नहीं आ रही है। हालांकि इस पर कांग्रेस की ओर अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है।
दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश सिंह यादव ने होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।”
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर दबाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा महीने नहीं बचे हैं। हालांकि अभी तक डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अप्रैल-मई में चुनाव होना तय माना जा रहा है। कुछ दिनों में इसका ऐलान हो जाएगा। वहीं तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव में उनके सहयोगी दल कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे बंगाल में अकेले लड़ने के लिए तैयार है। वहीं पंजाब हरियाण और दिल्ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर दबाव बना रही है।