नौबतपुर : बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन के बिक्रम विधानसभा के प्रत्याशी अनिल कुमार के लिए वोट मांगने के लिए नौबतपुर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस बार बिहार विधानसभा के चुनाव चौंकाने वाला नतीजा देगा। खासकर बिक्रम विधानसभा का चुनाव अलग नतीजा देगा। उन्होंने कहा कि जंगलराज तो देख लिया लोगों ने गुंडाराज चल रहा है।

मोकामा की घटना पर अखिलेश सिंह ने कहा- सरकार की विफलता है
वहीं मोकामा में हुई घटना घोर निंदा करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार की विफलता है जो वहां साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बिक्रम विधानसभा से जो कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार हैं। वो हर घर के बेटा ओर दुलारे हैं। वे इस बार सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे। वहीं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता भले ही एक बड़े डॉक्टर थे लेकिन उनमें इस तरह का कोई गुण नहीं है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सकरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी उमेश कुमार राम के पक्ष में किया रोड शो…
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































