पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छह सितंबर को पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सामने एक बार फिर से पुरानी बातों को दुहराया था। उन्होंने कहा था कि अब दो बार गलती हो गई है अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। इस पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पलटने की बात तो छोड़े बिहार का विकास करें। बिहार में बेरोजगारी, पलायन और अशिक्षा है इस पर बात करें। वह लगभग 18 साल से मुख्यमंत्री हैं। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
यह भी पढ़े : भड़क उठे अशोक चौधरी, कहा- फालतू की बातें ना करें, NDA के साथ हैं नीतीश कुमार
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट