अखिलेश यादव बोले सिर्फ समाजवादी पार्टी ही देगी सम्मान, बीजेपी पर किया तीखा हमला
नवादा : नवादा जिले के आईटीआई मैदान में महागठबंधन की तरफ से यूपी के समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पीड़ा एक जैसी है और हमारा लक्ष्य भी एक है। समाजवादी पार्टी ही हमें सम्मान दे सकती है।

अखिलेश यादव ने चौहान समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आपका जोश, लगाव और ऊर्जा देखकर पूरा विश्वास है कि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
BJP पर किया हमला, महागठबंधन को जिताने की अपील की
उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए महागठबंधन को जिताने का संकल्प लिया। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। वन नेशन, वन इलेक्शन की बात करने वाली बीजेपी खुद उत्तर प्रदेश में सभी चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराती?
यह भी देखें :
PDA की ताकत से NDA की सरकार होगी बाहर
अखिलेश यादव ने कहा कि अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। बीजेपी षड्यंत्र की राजनीति करती है। लेकिन अब पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज की ताकत से बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जाएगा।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Highlights




































