अखिलेश का केंद्र पर हमला, कहा- शाह बोले थे कि यादव का वोट नहीं चाहिए फिर यदुवंशी सम्मेलन का क्या मतलब

पटना : भाजपा की ओर से यदुवंशी समागम का आयोजन किया गया था। यादव को बीजेपी में शामिल किया जा रहा है। इसी को लेकर जब सवाल किया गया कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अभी मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उस दिन तो कहे थे कि हमको यादवों का वोट का जरूरत नहीं है। फिर तुरंत यदुवंशी सम्मेलन का क्या क्या मतलब रह जाता है। बिहार में भाजपा यादव का अपमान कर रहा है और उनका मजाक उड़ा रहा है।

लालू यादव कर रहे हैं कि यादव एक हैं, यादव टूटने वाला नहीं है। उस पर उन्होंने कहा कि यादवों पर कितना प्रयोग हो चुका है। यादव एक है और लालू यादव और महागठबंधन के साथ हमेशा से यादव रहा है। यादव वोटर का बीजेपी पर नजर पड़ गया। इसको लेकर अखिलेश प्रसाद ने कहा कि वह सपना देखते हैं तो देखते रहें।

पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। उस पर कहा कि पांचो राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है। तीन दिसंबर का इंतजार करिए। नीतीश कुमार को लोग दलित विरोधी कह रहे हैं। नीतीश कुमार दलित और महादलित के लिए कितना काम किया है। महादलित नेता जीतनराम मांझी को चीफ मिनिस्टर बनाये थे। यह गलत बात है इसकी राजनीतिक नहीं करनी चाहिए।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: