Saturday, September 27, 2025

Related Posts

ओवैसी के ऐलान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया कटाक्ष बोले – मकसद मुसलमानों के वोट को बांटना है, ताकि किसी एक खास पार्टी को फायदा मिले

ओवैसी के ऐलान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया कटाक्ष बोले – मकसद मुसलमानों के वोट को बांटना है, ताकि किसी एक खास पार्टी को फायदा मिले

पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने बिहार सरकार को ट्रिपल ‘C’ यानी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म पर घेरते हुए कहा कि बिहार की हालत लगातार बिगड़ रही है । वही राजद पार्टी में मुस्लिम चेहरा के बड़े नेता होने को लेकर सवाल मुस्लिम नेता  AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर पूछने पर जम कर हमलावर दिखे।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर दागा सवाल

मुस्लिम वोट बैंक और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग हैदराबाद से हजारों किलोमीटर दूर बिहार आकर चुनाव लड़ते हैं, वे अपने बगल के तेलंगाना में क्यों नहीं चुनाव लड़ते? असल में उनका मकसद मुसलमानों के वोट को बांटना है ताकि किसी एक खास पार्टी को फायदा मिल सके। फातमी ने तंज कसते हुए कहा कि ओवैसी और उनकी पार्टी की असली पहचान हैदराबाद के लोगों से पूछी जानी चाहिए, क्योंकि वहां की भाषा और वेशभूषा भी बिहार से बिल्कुल अलग है।

 आई लव मोहम्मदविवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोले- इसके बिना इस्लाम अधूरा है

आई लव मोहम्मद’ विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए फातमी ने कहा कि इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “आई लव मोहम्मद के बिना इस्लाम अधूरा है। इसी तरह कृष्ण और राम सहित अन्य भगवान से भी हर धर्म के लोग प्रेम करते हैं। यह आस्था का विषय है, विवाद का नहीं। लेकिन कुछ लोग जबरन इसे मुद्दा बनाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ेअमित शाह पटना से समस्तीपुर के लिए हुए रवाना, क्षेत्रीय बैठक में होंगे शामिल

वरूण ठाकुर की रिपोर्ट……..

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe