रांचीः मेयर आशा लकड़ा ने छठव्रतियों को आश्वस्त किया है कि छठ पूजा के पहले राजधानी, रांची के तमाम छठ घाटों की सफाई कर दी जाएगी.
मेयर आशा लकड़ा ने सरकार से जल्द-जल्द कोरोना गाइड लाइन भी जारी करने का आदेश जारी किया, ताकि छठव्रती और नगर निगम उसके अनुरुप तैयारी कर सके.
रिपोर्टः शहनवाज
जंक फूड से रहें दूर, व्यायाम से खुद को करें स्ट्रांग, छू भी नहीं पायेगा कोरोना