मोकामा उप चुनाव: प्रचार के अंतिम दिन को लेकर सभी पार्टियां अलर्ट मोड पर

राजद उम्मीदवार नीलम देवी के लिए तेजस्वी यादव चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

पटना : मोकामा उप चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन को लेकर सभी पार्टियां अलर्ट मोड पर है.

मतदाताओं के बीच अपनी ताकत और वर्चस्व दिखाने के उद्देश्य से दिनभर पूरे शहर के

प्रमुख स्थान पर पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

प्रचार के आखरी दिन की बात करें तो यहां राजद उम्मीदवार नीलम देवी के लिए

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मोकामा के मेकरा और रामनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

साथ में जेडीयू के सांसद ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे.

सभा के लिए मंच तैयार

मोकामा उपचुनाव के प्रचार का अंतिम दिन 1 नवंबर को है. वहीं शाम 6 बजे के बाद प्रचार रूक जाएगा. तेजस्वी यादव के लिए मंच तैयार हो गया है. आखिरी दिन एनडीए की बात करें तो यहां भाजपा के सांसद भदौर थाना के दरबे आ रहे हैं, जहां सोनम देवी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनाव जीतने के लिए दोनों पार्टियां अपना पूरा दम खम लगा दी है. इस बार मोकामा उप चुनाव में कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.

चिराग पासवान ने पंडारक से मोकामा तक निकाला रोड शो

लोजपा (रामविलास) प्रमुख व सांसद चिराग पासवान ने बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के समर्थन के लिए पंडारक से मोकामा तक रोड शो निकाला. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ देखी गई. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोकामा में भाजपा प्रत्याशी की भारी बहुमत से जीत होगी. बता दें कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर जब वे बाढ़ पहुंचे तब उनका स्वागत कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया और उनके समर्थकों ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी भी मौजूद थीं.

3 नवंबर को होगी वोटिंग

बिहार की नई राजनीतिक गठजोड़ के बाद गोपालगंज और मोकामा में उपचुनाव हो रहे हैं. यहां 3 नवंबर को वोटिंग होनी है. दोनों जगह बीजेपी और महागठबंधन में सीधा मुकाबला है. सियासी गलियारे में इसे 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. चुनाव कैंपेन में भी यह साफ दिखाई दे रहा है.

Share with family and friends: