नौबतपुर : नौबतपुर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी वार्ड पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी ने अपना शपथ ग्रहण किया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार की मौजूदगी में सभी ने शपथ लिया। इस दौरान नगर अध्यक्ष के रूप में सरयुग मोची, उपाध्यक्ष के रूप में जितेंद्र प्रसाद और सभी वार्ड के वार्ड पार्षद ने शपथ लिया है।
शपथ ग्रहण समारोह में वरीय अधिकारी के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे
इस दौरान दानापुर वरीय उपसमाहर्ता जागृति प्रभात, नौबतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद आनंद और प्रखंड पंचायी राज पदाधिकारी अंकिता उपस्थित थे। यही अध्यक्ष पद के रूप में शपथ लेने के बाद सरयुग मोची ने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी वादे जनता से किया था वह जरूर पूरा किया जाएगा। नौबतपुर नगर पंचायत के विकास स्वच्छता पर ध्यान और सरकार के तरफ से चलाए जा रहे तमाम योजनाओं को जनता तक ले जाने का काम किया जाएगा। वहीं इस मौके पर स्थानीय लोग और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : दुल्हिनबाजार में युवक आदित्य की सरेआम गोली मारकर हत्या, हमले के पीछे जमीनी विवाद…
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights