पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा एक बार फिर विवादों में घिर गई है। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र वितरण में देरी और छात्रों के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। छात्र नेता सौरभ कुमार ने बीपीएससी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर 12:30 बजे तक कई छात्रों को प्रश्नपत्र नहीं मिले। इसके अलावा छात्रों के साथ हाथापाई और धमकी भरे व्यवहार की भी घटनाएं सामने आईं।
सौरभ कुमार ने आरोप लगाया कि बीपीएससी की गरिमा पहले ही दांव पर है, और इस बार भी पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले हुए पेपर लीक मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और अब बीपीएससी खुद अपनी जांच कर रही है, जो संदेह को और बढ़ा रही है। छात्र नेता ने बिहार सरकार से स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यह सिर्फ परीक्षा प्रक्रिया का मुद्दा नहीं है, बल्कि बीपीएससी की गरिमा और छात्रों के भविष्य का सवाल है।
यह भी पढ़े : BPSC Exam के दौरान हंगामा कर रहे अभ्यर्थी को डीएम ने मारा थप्पड़, बीपीएससी कार्यालय पहुंच गए छात्र
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट