राजद का प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग का आरोप, बोले – सरकार के ईशारे पर साजिश के तहत झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा

राजद का प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग का आरोप, बोले – सरकार के ईशारे पर साजिश के तहत झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा

गया : जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक तापमान चढ़ गया है। महागठबंधन के राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार यादव ने जिला प्रशासन पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का गंभीर आरोप है।

DIARCH Group 22Scope News

पॉकेटमारी जैसे आरोप के तहत चार मुकदमें कराये दर्ज

गया शहर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विश्वनाथ यादव ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले उनके खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं था, लेकिन घोषणा होते ही उन पर चार फर्जी मुकदमे, जिनमें पॉकेटमारी जैसा हास्यास्पद आरोप भी शामिल है, दर्ज कर दिए गए हैं।

समर्थकों और जनप्रतिनिधियों पर सीसीए और 107 लगाने का आरोप

उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों और जनप्रतिनिधियों पर भी सीसीए और 107 जैसे केस लगाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें चुनावी प्रक्रिया से दूर रखा जा सके। यादव ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ जदयू प्रत्याशी को जिला प्रशासन के एक आला अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है और उसी के सहयोग से उन्हें चुनाव में हराने की साजिश रची जा रही है।

सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भी प्रशासन की निष्पक्षता पर उठाया सवाल

उन्होंने आशंका जताई कि उन्हें किसी भी झूठे केस में फंसाने की कोशिश की जा सकती है। वहीं, जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भी प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा आचरण लोकतंत्र के लिए खतरा है।

ये भी पढ़े :  पूर्णिया में राहुल ने कहा- मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के सबूत दिए

आशीष कुमार की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img