अयोध्या: दुनिया के रईसों ने शुमार अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के पिता अपनी बेटी के साथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में वे रामलला का दर्शन करेंगे। एलन मस्क के पिता एरोल मस्क अपनी बेटी के साथ अयोध्या पहुंचे। अयोध्या एयरपोर्ट पर हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद सभी लोग अयोध्या रामलला की मंदिर की तरफ प्रस्थान कर गए। अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन के उपरांत एरोल मस्क अपनी बेटी समेत दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एरोल मस्क ने पत्रकारों से बात भी की और उन्होंने कहा कि वे खास भगवान राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से, विशेष सत्र बुलाए जाने की विपक्ष की मांग के बीच…