सरला बिरला विश्वविद्यालय में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का समापन
रांची : नये प्रयोग के लिए हमेशा तैयार रहें. ये बातें डीजी ट्रेनिंग आईपीएस अनुराग गुप्ता ने
Highlights
सरला बिरला विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के द्वारा इमर्जिंग ट्रेंड्स इन
इन्नोवेटिव एंड सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिसेज थीम पर दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का समापन पर कही.
झारखंड सरकार के डीजी ट्रेनिंग आईपीएस अनुराग गुप्ता ने अपने प्रशासनिक अनुभवों को साझा की.
उन्होंने बिजनेस में सस्टेनेबिलिटी की बात की तथा इनोवेटिव आइडिया के साथ ह्यूमैनिटीज के लिए
आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की. उन्होंने विश्वविद्यालय के वातावरण की प्रशंसा करते हुए नैतिवान,
चरित्रवान बनने तथा सभी को अपने अपने क्षेत्र में कुशल व सस्टैनेबल डिसीजन मेकर बनने की सलाह दी.
उन्होंने जीवन के हर पहलुओं पर अनुशासन पूर्वक डिसीजन लेने की सलाह दी.
उन्होंने न्यू बिजनेस ट्रेंड्स, इनोवेशन के लिए मन के सस्टैनिबिल्टी की बात कही.

सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिस अपनाएं- कुलपति
Adopt Sustainable Business Practice – Vice Chancellor
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने
फैकेल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा इमर्जिंग ट्रेंड्स इन इन्नोवेटिव एंड सस्टेनेबल बिजनेस
प्रैक्टिसेज थीम पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के आयोजन किए जाने की सराहना करते हुए
सस्टेनेबल डेवलपमेंट की शुरुआत एवम आवश्यकता की चर्चा की तथा कहा कि हमारे फ्यूचर जनरेशन के
हितों को ध्यान में रखकर सस्टेनेबल बिजनेस प्रैक्टिस अपनाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज उत्पादन तो अधिक से अधिक करें पर पर्यावरण एवं संसाधन का उपयोग भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित व संवर्धित करते हुए करे. उन्होने विकसित देशों के लिए पर्यावरणीय समस्या को सबसे बडी चुनौती बताया.

नये प्रयोग के लिए: कुलसचिव ने फैकल्टी मेंबर्स एवं सदस्यों को दी शुभकामनाएं
Registrar congratulates faculty members for new experiment
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर विजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी है. नेशनल कांफ्रेंस के कन्वेनर सह फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के डीन डॉ संदीप कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की एचओडी एवं नेशनल कांफ्रेंस की को कन्वेनर डॉ पूजा मिश्रा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के कनक्लूडिंग रिपोर्ट्स को प्रस्तुत किया.
अलग-अलग बिंदुओं पर सत्र आयोजित
ओवरऑल कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर आरोही आनंद ने किया तथा वोट ऑफ थैंक्स की औपचारिकता नेशनल कांफ्रेंस को कन्वेनर सह डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार अस्थाना के द्वारा पूरी की गई. नेशनल कांफ्रेंस के दूसरे दिन पांच अलग-अलग बिंदुओं पर टेक्निकल सत्र आयोजित किए गए. टेक्निकल सत्र में एरिया ऑफ़ फाइनेंस पर चेयर पर्सन के रूप में रांची विश्वविद्यालय के एक्स डायरेक्टर एवं डीन ऑफ कॉमर्स एंड बिज़नेस मैनेजमेंट प्रोफेसर एसएलएन दास एवं को- चेयरपर्सन, रांची विश्वविद्यालय के रिसर्च इंप्लीमेंटेशन सेल के मेंबर प्रोफेसर ज्योति प्रकाश ने अपने विचार व्यक्त किए.
नये प्रयोग के लिए: कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह, डॉ नीलिमा पाठक, प्रो एस एस बी दंडिन, हरी बाबू शुक्ला, डॉ सुबानी बाड़ा, प्रो राधा माधव झा, डॉ अशोक कुमार अस्थाना, अजय कुमार, प्रवीन कुमार, आशुतोष द्विवेदी, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, प्रो अमित गुप्ता, प्रो राहुल वत्स, प्रो करण प्रताप सिंह, प्रो आरोही आनंद, प्रो एल जी हनी सिंह,
डॉ सौरभ कुमार, प्रो अनिर्बन बिस्वास, प्रो राशि मालपानी, प्रो अनुषा लाल, डॉ प्रियंका पाण्डेय, डॉ भारद्वाज शुक्ला, डॉ मेघना घोष, डॉ अभिषेक चौहान, डॉ मनोज पाण्डेय, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, जितेंद्र गुप्ता, सुभाष नारायण शाहदेव, राहुल रंजन, अनुभव अंकित, श्रेय भारती, आकांक्षा कुमारी, हेमंत कुमार ठाकुर, किसलय कुमार, नेहा नूपुर, जयश्री, डिम्पल सिंहानिया, मनीषा अग्रवाल, संतोष द्विवेदी दिलीप महतो, ओम प्रकाश, आनन्द, उत्सव, आशीष आदि उपस्थित थे.