अमन सिंह बना एक ब्रांड, दूसरे अपराधी भी उसके नाम कर रहे वसूली

Dhanbad- ब शहर के दूसरे अपराधी भी रंगदारी की मांग करने के लिए गैंगेस्टर अमन सिंह(Gangster Aman Singh) और छोटू सिंह के नाम का सहारा ले रहे हैं. यह दावा किया है एसएसपी संजीव कुमार ने. पिछले दिनों झरिया में हिंदुस्तान लीवर के थोक विक्रेता दिलीप अग्रवाल से एक करोड़ रंगदारी की मांग की गयी थी. जब इस मामले का तकनीकी अनुसंधान शुरु हुआ, तब यह जानकारी मिली की रंगदारी की मांग बिरजू गोस्वामी के मोबाइल नम्बर से की गयी है. इसके बाद पुलिस ने बिरजू गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसके साथ लम्बी पूछताछ की गई. जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

अमन सिंह और छोटू सिंह का आतंक बोलता है धनबाद में

बता दें कि फिलहाल अमन सिंह डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में  जेल में बंद है. उस पर विधायक संजीव सिंह से सुपारी लेकर नीरज सिंह की हत्या करने का आरोप है. धनबाद के अपराध जगत में उसकी तूती बोलती है. पूरे जिले में उसके गुर्गे फैले हुए है. वसूली के सारे पैसे उसके रिश्तेदारों के खाते में जमा किये जाते हैं. बताया जा रहा है कि हर महीने करीबन तीस लाख रुपये की वसुली होती है. पुलिस ने अमन सिंह के भाई अजय सिंह को यूपी के अंबेडकर नगर से गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट- राजकुमार

South Eastern Railway : 22 मई को स्टील ,जनशताब्दी सहित 90 ट्रेनों को किया गया रद्द

DHANBAD  NEWS : हाईवा पलटते ही मची कोयले की लूट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img