16 मौत के बाद अस्थायी रूप से रुकी अमरनाथ यात्रा, 50 से ज्यादा लापता, हेल्पलाइन नंबर जारी

जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से

आयी आकस्मिक बाढ़ से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है.

जबकि कई घायल हो गए हैं. 50-60 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 लोग लापता हैं.

अमरनाथ गुफा के पास और पंचतरणी में दो से तीन हजार लोगों के फंसे होने की सूचना है.

अस्थायी रूप से रुकी यात्रा

हादसे की वजह से अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई है.

यात्रा को बहाल करने का निर्णय बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद ही लिया जाएगा.

यात्रा फिलहाल दोनों रास्तों बालटाल और पहलगाम से बंद है.

बीते तीन जून को ही अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी.

राहत और बचाव अभियान जारी

भारतीय सेना और ITBP के जवान, राहत और बचाव अभियान में जुटे हैं.

पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी भी बचाव अभियान में लगे हैं. अमरनाथ गुफा के पास और पंचतरणी में दो से तीन हजार लोगो के फंसे होने की सूचना है.

अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन स्थापित की. उपराज्यपाल, प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने चार टेलीफोन नंबर जारी किए हैं. जिस पर संपर्क कर लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. श्राइन बोर्ड ने ट्वीट किया, “अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर: एनडीआरएफ: 011-23438252, 011-23438253, कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन: 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन: 0194-2313149.”

बनाए गए अस्थायी अस्पताल

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि घायलों की सहायता के लिए सोनमार्ग एवं अन्य स्थानों पर अस्थायी अस्पताल बनाये गये हैं. उनके अनुसार दक्षिण कश्मीर के अंनतनाग, श्रीनगर और दिल्ली में हेल्पलाइन स्थापित की गई हैं ताकि प्रभावित परिवारों की मदद की जा सके, साथ ही संभागीय आयुक्त (कश्मीर) के प्रभार में एक समेकित कमान केंद्र स्थापित किया गया है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बचाव अभियान के लिए उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर लगाये हैं.

पीएम मोदी ने जताया घटना पर दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, “श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. मनोज सिन्हा जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली.’

हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘ शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. बचाव एवं राहत कार्य वहां फंसे लोगों की मदद के लिए पूरी गति से चल रहा है . ..’

अमित शाह ने की राज्यपाल से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय बलों और जम्मू कश्मीर प्रशासन को निर्देश दिया कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से प्रभावित लोगों को बचाने का कार्य तेजी से किया जाए. शाह ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर के स्थिति का जायजा लिया.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + five =