Highlights
Desk : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े बहुचर्चित लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी और फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को आखिरकार कानून के शिकंजे में लाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चोकसी को बेल्जियम की पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की अपील पर शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद से उसे बेल्जियम की एक जेल में रखा गया है और अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पर काम शुरू हो चुका है।
ये भी पढ़ें- Bokaro Firing : फल विक्रेता को गोली मारकर भाग रहे अपराधी कोडरमा में धराए, बिहार पुलिस के…
Mehul Choksi Arrested : 13,500 करोड़ रुपये का हुआ था घोटाला
मेहुल चोकसी, अपने भांजे नीरव मोदी के साथ मिलकर भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक, करीब 13,500 करोड़ रुपये के PNB घोटाले का प्रमुख आरोपी है। 2018 में यह मामला सामने आने के बाद से ही चोकसी फरार था और उसने पहले एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी। वहीं, नीरव मोदी को पहले ही लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसका प्रत्यर्पण लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहा है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : तेज गरज के साथ चलेगी आंधी तूफान, मौसम विभाग की चेतावनी…
बेल्जियम में गिरफ्तारी को CBI और भारत सरकार के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, चोकसी की गतिविधियों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नजर रखी जा रही थी और इंटरपोल के माध्यम से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका था। हाल ही में CBI ने बेल्जियम की सरकार से संपर्क कर चोकसी की उपस्थिति और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : नगड़ी में अज्ञात अपराधियों ने सरेआम युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस…
प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज
CBI अधिकारियों का कहना है कि चोकसी की गिरफ्तारी के बाद अब भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज करने में जुटी है। बेल्जियम में चोकसी की गिरफ्तारी के साथ ही भारत में उसकी संपत्तियों की जांच भी तेज कर दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले ही मेहुल चोकसी की कई संपत्तियों को जब्त कर चुका है, जिनमें मुंबई, दिल्ली, और दुबई में स्थित कई महंगी प्रॉपर्टीज शामिल हैं। राजनीतिक हलकों में भी इस गिरफ्तारी को लेकर हलचल है, क्योंकि यह मामला लंबे समय से केंद्र सरकार के लिए एक चुनौती रहा है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : बाइक सवार अपराधियों ने महिला से की चेन छिनतई, पुलिस जांच में जुटी….