अमरपुर 2 बाइक की टक्कर में एक की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

अमरपुर 2 बाइक की टक्कर में एक की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

बांका : जिले के अमरपुर में सोमवार की सुबह अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर एक भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। कोल्ड स्टोरेज के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

डायल 112 की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया

घटना के बाद मौके पर मौजूद डायल 112 की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने वार्ड नंबर-12, महादलित टोला निवासी 27 वर्षीय चंदन कुमार को मृत घोषित कर दिया।

तेज रफ्तार बाइक से हुई टक्कर

बताया जाता है कि चंदन अपने साले धनंजय दास के साथ खरीदारी कर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल धनंजय दास, सुमन कुमार और कुश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया है। जैसे ही चंदन की मौत की खबर परिजनों को मिली, अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। मृतक के माता-पिता, पत्नी और परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे, जिससे अस्पताल का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया।

आक्रोशित परिजनों ने अमरपुर–शाहकुंड मुख्य मार्ग को किया जाम

आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को लेकर शहर के व्यस्ततम गोला चौक पहुँचकर अमरपुर–शाहकुंड मुख्य पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आगे की कार्रवाई में जुटी 

जाम की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन दोषी बाइक चालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। अंततः थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम हटाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढे :    RJD MP का गाली-गलौज करते Video हुआ Viral, विकास के नाम पर ग्रामीणों ने पूछा तो भड़क गए नेताजी

दीपक कुमार की रिपोर्ट 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img