रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में उस समय सब आश्चर्यचकित रह गए जब अधिवक्ताओं ने एक्सलरेटर अंतिम संस्कार कर दिया। अधिवक्ताओं ने एक्सलरेटर को ही फूल-माला पहनाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद वहां कुछ देर के लिए गहमागहमी का माहौल बन गया।
कई दिनों से खराब है एक्सलरेटर
दरअसल पूरा मामला ये है कि झारखंड हाईकोर्ट में लगे एक्सलरेटर कई दिनों से खराब है। जिसकी वजह से अधिवक्ताओं को सीढ़ियों से आना जाना करना पड़ रहा है। इसको लेकर कई बार विभाग को शिकायत की गई है फिर भी यह अभी तक नहीं बन पाया है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : अचानक घुसा हाथियों का झुंड, कई घर तबाह, दहशत में जिंदगी…
जिसके बाद हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी में विरोध का निर्णय लिया गया। जिसके बाद हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋतु कुमार और महासचिव नवीन कुमार सहित की वकील मौजूद थे। सभी ने बारी-बारी से फूल माला लिए एक्सलरेटर को पहनाया और उसको श्रद्धांजली दे दी।




































