Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

मछली खाने और खरीदने जा रहे हैं अम्बा बाजार तो रहिये सावधान

भौरों के आतंक से अंबा मछली बाजार जाने से कांपते हैं लोग

Aurangabad-कभी नक्सलियों के गढ़ के रुप में कुख्यात रहे औरंगाबाद जिले का अंबा का मछली बाजार इन दिनों भौरों के आंतक से परेशान है.

हालत यह हो गयी है कि लोग मछली खाने की चाहत होने के बाद भी दिल मसोज कर रह जा रहे हैं.

दरअसल मछली बाजार के पास कई पेड़ों पर भौरों ने अपना बसेरा बना लिया है.

इन्ही पेड़ों के नीचे मछली बाजार लगती है.

ग्रामीण यहां बड़े शौक से मछलियां भूना कर उसका रसास्वादन करते हैं.

लेकिन अब हालत यह हो गयी है कि ज्योंही मछली भूनने की शुरुआत होती है,

चुल्हे का धुंआ उपर उठ कर भौरें तक जाता  है, भौरों का झुण्ड ग्रामीणों पर आक्रमण कर देता है.

इसके बाद पूरे बाजार में अफरातफरी मच जाती है.

लोग जान बचाते नजर आते हैं.

इन भौरों के कारण अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं.

किसी को भी इससे बचाव का कोई उपाय नहीं सुझ रहा है.

ग्रामीणों ने भौरों के इस आतंक से मुक्ति दिलवाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगायी है.

ग्रामीण संजय कुमार,छोटू शर्मा,संजय शर्मा का कहना है कि यदि इन भौरों को हटाया नहीं गया तो किसी दिन भी बड़ा हादसा हो सकता है.

रिपोर्ट- दीनानाथ 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe