भौरों के आतंक से अंबा मछली बाजार जाने से कांपते हैं लोग
Aurangabad-कभी नक्सलियों के गढ़ के रुप में कुख्यात रहे औरंगाबाद जिले का अंबा का मछली बाजार इन दिनों भौरों के आंतक से परेशान है.
Highlights
हालत यह हो गयी है कि लोग मछली खाने की चाहत होने के बाद भी दिल मसोज कर रह जा रहे हैं.
दरअसल मछली बाजार के पास कई पेड़ों पर भौरों ने अपना बसेरा बना लिया है.
इन्ही पेड़ों के नीचे मछली बाजार लगती है.
ग्रामीण यहां बड़े शौक से मछलियां भूना कर उसका रसास्वादन करते हैं.
लेकिन अब हालत यह हो गयी है कि ज्योंही मछली भूनने की शुरुआत होती है,
चुल्हे का धुंआ उपर उठ कर भौरें तक जाता है, भौरों का झुण्ड ग्रामीणों पर आक्रमण कर देता है.
इसके बाद पूरे बाजार में अफरातफरी मच जाती है.
लोग जान बचाते नजर आते हैं.
इन भौरों के कारण अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं.
किसी को भी इससे बचाव का कोई उपाय नहीं सुझ रहा है.
ग्रामीणों ने भौरों के इस आतंक से मुक्ति दिलवाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से गुहार लगायी है.
ग्रामीण संजय कुमार,छोटू शर्मा,संजय शर्मा का कहना है कि यदि इन भौरों को हटाया नहीं गया तो किसी दिन भी बड़ा हादसा हो सकता है.
रिपोर्ट- दीनानाथ