हजारीबागः आज बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद के भाई अंकित साव ईडी कार्यालय में पूछताछ होने वाली थी पर स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वे ईडी कार्यालय नहीं आए।
बता दें कि बीते दिनों ही ईडी ने अम्बा प्रसाद के भाई अंकित साव को समन जारी किया था। अंकित साव से ईडी अवैध बालू खनन, जमीन कब्जा, वसूली से संबंधित मामले में पूछताछ होनी थी।
योगेंद्र साव से दो दिन पहले हो चुकी है पूछताछ
इस मामले में विधायक अम्बा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव से दो दिन पहले ही पूछताछ हो चुकी है। बता दें कि 12 मार्च को ईडी ने अम्बा, उनके पिता और भाई अंकित साव समेत अन्य लोगों के 20 ठिकानों पर दबिश दी थी। इन ठिकानों से कई लाख कैश, जमीन के कागजात, फर्जी स्टाम्प समेत अन्य चीजें बरामद हुई थी।