आधे घंटे इंतजार के बाद अंबा पहुंची ईडी कार्यालय के अंदर

आधे घंटे इंतजार के बाद अंबा पहुंची यदि कार्यालय के अंदर

रांची: योगेंद्र शाव से बुधवार को ईडी कार्यालय में पूछता चल रही थी इसी बीच पिता के लिए खाना लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद  ईडी कार्यालय पहुंची।

लगभग आधे घंटे ईडी कार्यालय के बाहर इंतजार करने के बाद पिता के लिए खाना लेकर जाने की अनुमति अधिकारियाें से उन्हें मिली जिसके बाद अंबा प्रसाद खाना लेकर ईडी कार्यालय के अंदर गई।

इस दौरान ईडी कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि उनके पूरे परिवार को परेशान करने की कोशिश आज से नहीं काफी समय से की जा रही है उनके माता-पिता के द्वारा वंचितों के लिए आवाज उठाने पर उन्हें जेल में काफी समय रहना पड़ा।

उनके माता-पिता पर कई केस अभी चल रहे हैं, ईडी उन केस की भी जांच कर ले तो अच्छा है। केंद्र की सत्ताधारी पार्टी उनपर और उनके परिवार पर दबाव बनाने के लिए ईडी की जांच करा रही है। हम ईडी का पूरा सहयोग करेंगे उन्हें जो जांच करना है वह कर सकते हैं।

एक दिन बाद ईडी द्वारा अंबा प्रसाद से भी पूछताछ होनी है इसके बाद 5 तारीख को अंबा प्रसाद के भाई से भी से भी पूछताछ करेगी ईडी के द्वारा अंबा प्रसाद पर और उनके माता-पिता पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं जिसकी जांच अभी जारी है।

Share with family and friends: