अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की बेल पर 3 जुलाई को सुनवाई

रांची: लैंड स्कैम के आरोपी कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष की जमानत अर्जी पर सोमवार 3 जुलाई को सुनवाई होगी।

रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में दोनों अभियुक्तों ने जमानत की गुहार लगायी है।

जिसपर सुनवाई के लिए कोर्ट ने अब 3 जुलाई की तिथि मुकर्रर की है। ईडी ने 7 जून को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को कोलकाता से गिरफ्तार किया था।

इस केस में रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है।

Share with family and friends: