अमित महतो ने फिर से थामा जेएमएम का दामन, सिल्ली में होगा दिलचस्प मुकाबला

अमित महतो ने फिर से थामा जेएमएम का दामन, सिल्ली में होगा दिलचस्प मुकाबला

रांची: पूर्व विधायक अमित महतो ने एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल होकर राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें जेएमएम की सदस्यता दिलाई, जबकि कुछ दिन पहले महतो ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए एक नई पार्टी बनाने की कोशिश की थी। अब, 2024 के चुनावों के मद्देनजर, उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए जेएमएम का दामन थाम लिया है।

सिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अमित महतो का सीधा मुकाबला ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आसु) के सुप्रीमो सुदेश महतो से होगा। इसके अलावा, जयराम महतो की पार्टी से देवेंद्रनाथ महतो भी चुनावी मैदान में हैं, जिससे सिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है।

सिल्ली की चुनावी परिस्थितियां दिलचस्प हैं। अमित महतो और उनकी पत्नी दोनों विधायक रह चुके हैं, और सुदेश महतो पहले भी वहां से हार का सामना कर चुके हैं। हालांकि, सुदेश महतो ने सिल्ली को अपना मॉडल बनाया है और चुनावी मैदान में एक बार फिर उतरने के लिए तैयार हैं।

चुनाव की तारीखें नजदीक हैं, और 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन की बैठकें भी जारी हैं, जिसमें सीट शेयरिंग को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। कांग्रेस और जेएमएम मिलकर 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

इस प्रकार, अमित महतो की वापसी ने सिल्ली में राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है, और अब देखना होगा कि इस चुनावी संग्राम में जीत किसके हाथ लगती है।

Share with family and friends: