अमित शाह ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

अखिलेश यादव से मिले शाह, सैफई में होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलने पर

मेदांता अस्पताल पहुंचे अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की.

इससे पहले अखिलेश यादव ने तस्वीर जारी कर ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा- मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.

बताया जाता है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का कल दोपहर 3 बजे सैफई में

अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुलायम सिंह के निधन पर सोनिया गांधी,

राहुल गांधी, राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गजों ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी.

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में

शामिल होने के लिए कल उत्तर प्रदेश के सैफई जाएंगे.

समाजवादी विचारों की एक मुख्य आवाज आज मौन हो गई- सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त

किया है. कांग्रेस ने सोनिया गांधी का शोक संदेश जारी किया.

इसमें लिखा गया, समाजवादी विचारों की एक मुख्य आवाज आज मौन हो गई.

मुलायम सिंह यादव एक सच्चे योद्धा थे- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि

वो ज़मीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे. उन्होंने कहा, मैं अखिलेश यादव समेत

सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

अमित शाह: राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, उनके निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है.

उनका जाना हमारे देश और हमारी राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है.

उनके परिवार और उनके अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

धर्मनिरपेक्ष नेता थे मुलायम सिंह यादव- महबूबा मुफ्ती

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें एक धर्मनिरपेक्ष बताया.

उन्होंने कहा, वो एक धर्मनिरपेक्ष नेता थे जिन्होंने पिछड़े वर्गों और मुस्लिम अल्पसंख्यकों की

रक्षा और उन्हें सशक्त बनाया. उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया.

हमें उनके जीवन से सबक सीखना चाहिए और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए.

अमित शाह: सुबह 8.16 बजे ली आखिरी सांस

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का

सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एक अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. तब सपा संरक्षक का ऑक्सीजन लेवर नीचे आने लगा था. इसके अलावा उन्हें यूरिन संक्रमण, चेस्ट इंफेक्शन और सांस लेने में भी दिक्कत थी. मुलायम सिंह यादव ने मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह 8.16 बजे आखिरी सांस ली.

अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले के विरोध में सीपीआई-एम की रैली

Share with family and friends: