पटना : 23 अप्रैल को बिहार आएंगे अमित शाह, आजादी के अमृत महोत्सव में करेंगे शिरकत- केंद्रीय
गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने बिहार दौरे पर आएंगे.
वे आरा में वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी गृहमंत्री अमित शाह मुलाकात कर सकते हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक बैठक भी की.
अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी विधायकों में भी जिज्ञासा देखने को मिल रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर आज बैठक की है.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरा में 23 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.
1857 के स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के स्थली जगदीशपुर में 23 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे.
वो आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेंगे.
गृह मंत्री आरा और बिहार के लोगों को धन्यवाद देने आ रहे हैं.
यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा.
MLC चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने तेज की तैयारी
4 अप्रैल को होनेवाले बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. BJP के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र और प्रदेश संगठन महामंत्री शामिल हुए. इसमें मुख्य रूप से राज्य के 24 सीटों पर स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे की विधान परिषद क्षेत्र के होने वाले चुनाव में जीत की रणनीति पर चर्चा हुई.
इसके साथ ही 23 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे की तैयारियों की भी समीक्षा की गई. बैठक के बाद संजय जायसवाल ने बताया कि MLC चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. सभी 24 सीटों पर NDA की जीत के लिए मंथन किया गया.
MLC चुनाव के लिए BJP ने इन्हें दी है जिम्मेदारी
डॉ. जायसवाल ने दावा किया कि सभी 24 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी विजयी होंगे. इसके लिए पूर्वी चंपारण से शैलेंद्र मिश्रा, गोपालगंज के लिए ओम प्रकाश यादव, जबकि सीवान के लिए मिथिलेश तिवारी को प्रभारी बनाया गया है.
रिपोर्ट: शक्ति
Highlights