कटिहार: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी बड़े नेता लगातार बिहार दौरा पर आ रहे हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन सभाएं कर चुके हैं तो गृह मंत्री अमित शाह भी 11 दिनों के अंदर दूसरा चुनावी सभा आज कटिहार में करने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज 11.30 बजे कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह जदयू के उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील करेंगे।
Highlights
गृह मंत्री अमित शाह कटिहार से पूरे सीमांचल को साधने की कोशिश करेंगे और उनकी एक और कोशिश होगी कि द्वितीय चरण के मतदान के लिए वे जनता को अपने पक्ष में कर सकें। अमित शाह के साथ मंच पर पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि दो जनसभाओं में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया लेकिन उसके बाद फिर प्रधानमंत्री की सभा में नीतीश नहीं गए तो विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था कि आखिर नीतीश कुमार भाजपा के नेताओं के साथ मंच पर दिखाई क्यों नहीं देते हैं। एक बार फिर नीतीश कुमार आज गृह मंत्री के साथ मंच साझा करेंगे और अपने उम्मीदवार के समर्थन में लोगों से मतदान के लिए अपील करेंगे। आपको बता दें कि कटिहार सीट पर एनडीए से दुलालचन्द्र गोस्वामी हैं जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के तारिक अनवर मैदान में हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- SDO ऑफिस में सुरक्षा गार्ड का हत्यारा हुआ गिरफ्तार
AMIT SHAH
AMIT SHAH
AMIT SHAH